शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ देकर रेप, हरिद्वार में लड़के ने फिर बना डाली अश्लील वीडियो; गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि दिसंबर 2024 में हल्दौर, बिजनौर निवासी पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी जान-पहचान अंकित यादव पुत्र रामकुमार यादव, निवासी गोविंद नगर, कानपुर (यूपी) से हुई थी।

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
आरोप है कि नजदीकी बढ़ने के बाद युवक ने शादी का झांसा दिया और विश्वास में लेकर उसे नशीला पदार्थ खिलाया। इसके बाद उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली।

ब्लैकमेलिंग और धमकी
पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने युवती को हत्या की धमकी भी दी।

पुलिस टीम को मिली सफलता
गिरफ्तार आरोपी सेलाकुंई, देहरादून में रह रहा था। पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी में एसआई महिलपाल सैनी, हेड कांस्टेबल संजय तोमर और सुनील कुमार शामिल रहे।

हरिद्वार पुलिस ने युवतियों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर जल्दी भरोसा न करें और इस तरह के अपराधों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Leave a Comment